नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर जंग तेज हो गई है। बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में अधिक सीटें जीती, इसके बावजूद वह सत्ता से दूर है। फिलहाल, राज्य में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरु हो गई है। कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर बीजेपी को रोकने की कोशिश की है। हालांकि अभी भी कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे पर रुझान आने लगे हैं। रुझान में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। चुनाव परिणाम आने से पहले सियासी दलों के उम्मीदवार जीत के लिए भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं। शिकारपुरी सीट से बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा पूजा करने मंदिर पहुंचे। येदियुरप्पा अपने सीट से आगे चल रहे हैं।
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार बंद कर देंगे। आखिरी दिन भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम सिद्धारमैया ने पूरी ताकत झोंक दी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सियासी दलों को ही नहीं अब अपने परिवार को भी एकजुट करने में जुट गए है. लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी रण में बीजेपी को हराने के लिए सपा ने नया फॉर्मूला तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी में शिवपाल यादव को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है. शिवपाल की नई जिम्मेदारी करीब-करीब तय कर ली गई है, जिसका जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा.
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी पहले और कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के आधार पर इस बात की जानकारी दी गई है।
बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का रण तैयार हो चुका है। कर्नाटक के भाग्य का फैसला होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग जारी है। वोटरों को लुभाने के लिए दोनों पार्टियां हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने वाली है। बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में ये घोषणापत्रा जारी किया जाएगा। हालांकि इस मौके पर उनके अलावा पार्टी का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं रहेगा।
कर्नाटक चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में आज अपने तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे। वे आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज कर्नाटक में ही रहेंगे और चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक कर्नाटक में विभिन्न रैलियों और चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
बंगलोर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में आज पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार मैदान में होंगे. पीएम मोदी आज चामराजनगर जिले के सानतेमराहाली और बेलगावी के उडुपी तथा चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह फरवरी में कर्नाटक आये थे. उडुपी रैली से पहले मोदी कृष्ठा मठ जा सकते हैं और वहां के मठाचार्य से मिल सकते हैं.
श्रीनगर : रविवार (29 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर में आए सियासी भूचाल के बाद आज नए मंत्री अपने पद की शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए निर्मल सिंह ने अपने इस्तीफों की वजह को स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा, 'मेरी भूमिका बदलना पार्टी का फैसला था और पार्टी के फैसले का सम्मान करते हुए मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.' उन्होंने कहा, 'सरकार ने तीन साल तक अच्छा काम किया है. मुझे यकीन है कि वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
अशोकनगर। नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सिंह के बनने के बाद प्रदेशभर में जश्न का माहौल है। कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर समर्थको ने खुशी मनाई। समर्थकों ने तुलसी पाके से लेकर गांधी पार्क तक रैली निकाली। कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 को ध्यान में रखते हुए भाजपा की तर्ज पर नई रणनीति तैयार की जा रही है।